RAJAT JOSHI sagawara

आपकी कीमत Your Value


सिक्के हमेशा आवाज करते हैं मगर नोट हमेशा खामोश रहते हैं। इसलिए, जब आपकी कीमत बढ़े तो शांत रहिये। अपनी हैसियत का शोर मचाने का जिम्मा आपसे कम कीमत वालों के लिए है।

पैसा आपका दास है अगर आप उसका उपयोग जानते हैं, वह आपका स्वामी है अगर आप उसका उपयोग नहीं जानते है।




जीवन Life


इस जीवन का हर दिन एक कोरा कागज है। इस कागज पर श्वास रूपी स्याही और समझ रूपी कलम से आप जो चाहे लिख सकते हैं। -

अपने जीवन को सेवा, संतोष, स्वाध्याय, सिमरन, सत्यता, पुरुषार्थ और सहृदयता के आभूषणों से सजा लीजिये।
जीवन का सच्चा आनंद पाने के लिए उसे समय के किनारे पत्ते पर पड़ी ओस की भांति हलके-हलके नाचने दो।
जीवन एक इन्द्रधनुष की तरह है। आपको इसके रंगों को प्रस्तुत करने के लिए सूर्य और बारिश दोनों की जरुरत है।
तैरते हुए बादल जब मेरे जीवन में प्रवेश करते हैं तो उनका उद्देश्य बारिश या तूफ़ान नहीं होता बल्कि मेरे सूरज ढले हुए आसमान में रंग भरना होता है। -








    जीवन एक विदेशी भाषा की तरह है जिसे सब लोग नहीं समझ पाते हैं। 
   जीवन दो   चीजों का नाम है, एक जमी हुई नदी और दूसरी धधकती हुई ज्वाला। धधकती हुई ज्वाला ही प्रेम है।
     बूंद की सार्थकता इसी में है कि उसका अस्तित्व नदी में विलीन हो जाए। 
    जीवन निकुंज में तुम्हारी रागिनी बजती रहे, सदा बजती रहे। ह्रदय कमल में तुम्हारा आसन विराजित रहे,      सदा विराजित रहे। 
खाने और सोने का नाम जीवन नहीं। जीवन नाम है सदैव आगे बढ़ने का। 
जीना भी एक कला है, बल्कि कला ही नहीं तपस्या है।








जीवन विकास का सिद्धांत है, स्थिर रहने का नहीं। 
मौत जब तक नजर नहीं आती।
जिन्दगी राह पर नहीं आती।। 
जीवन एक बाजी की तरह है। हार-जीत तो हमारे हाथ में नहीं है, पर बाजी का खेलना हमारे हाथ में है।
जीवन का रहस्य भोग में नहीं, पर अनुभव के द्वारा शिक्षा-प्राप्ति में है।
मनुष्य जीवन अनुभव का शास्त्र है। 
जो दूसरों के जीवन के अंधकार में सुख का प्रकाश पहुंचाते हैं, उनका इस संसार से कभी नाश न होगा, वे अमर हैं। -
जीवन की लम्बी यात्रा में,
खोये भी हैं मिल जाते,
जीवन है तो कभी मिलन है,
कट जाती दुःख की रातें

Comments