सनी संग काम को तैयार इमरान | sunny leone with Imraan hashmi in his new movie raaz Returns

Sunny leone with Imraan hashmi in his new movie raaz Returns


चढ़ते सूरज को हर कोई सलाम करता है। खासकर हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में तो यह दस्तूर बेहद पुराना और नतीजे देने वाला माना जाता है। सनी लियोन को भट्ट कैम्प ने ''जिस्म-2ÓÓ में लांच क्या किया, कई फिल्मकार उनके पीछे पड़ चुके हैं। एकता कपूर ने तो उन्हें अपनी फिल्म ''रागिनी एमएमएस 2ÓÓ में कास्ट किया ही, अपने बैनर की दूसरी फिल्मों की प्रमोशन की खातिर सिद्धि विनायक मंदिर भी ले गई। बात यहीं पर नहीं थमी। अनीस बज्मी ने उन्हें ''वेलकमÓÓकी सीक्वल में भी साइन किया है। कहा जा रहा है कि सनी को मल्लिका शेरावत की जगह लिया गया है। सनी के लिए खुशखबरी का तांता यहीं खत्म नहीं हो रहा है। इंडस्ट्री के बड़े सितारे भी धीरे-धीरे उनके संग काम करने को राजी हो रहे हैं। उस कड़ी में पहला नाम इमरान हाशमी का है। एक अर्से बाद भट्ट कैम्प की फिल्मों में वापसी कर रहे इमरान हाशमी ने भी उनके संग काम करना स्वीकार कर लिया है। बकौल इमरान, ''मुझे ''राज 2ÓÓ के बाद एक स्क्रिप्ट अच्छी लगी है। इंशा अल्लाह उस पर जल्दी काम शुरू होगा। सवाल जहां तक सनी लिओन का है तो अगर किसी निर्देशक को लगता है कि फिल्म में उनकी जरूरत है। वे मेरे और किरदार के साथ न्याय कर सकेंगी तो मुझे उनके साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं।ÓÓ इमरान वैसे विद्या के साथ अपनी केमिस्ट्री को लेकर बहुत उत्सुक नजर आते हैं। वे उनके साथ ''द डर्टी पिच्चरÓÓ के बाद ''घनचक्करÓÓ में दिखेंगे। इमरान कहते हैं, ''लोगों ने हमारी जोड़ी को ''डर्टी...ÓÓ में पसंद किया था। जाहिर तौर पर उसकी रिकॉल वैल्यू है। इसलिए हमारी जोड़ी को फिल्मकार भी भुनाना चाहते हैं।
इसलिए ''घनचक्करÓÓ के बाद भी हमें एक-साथ कास्ट करने के ऑफर आ रहे हैं।ÓÓ

Comments